Close

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार पडी धीमी, 500 से कम मिले मरीज, 5 की हुई मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बिल्कुल धीमी हो गयी है। आज प्रदेश में 500 से भी कम मरीज आये हैं। पूरे प्रदेश में नये केस का आंकड़ा आज 471 रहा, वहीं 1062 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है। जबकि 5 लोगों की आज मौत हुई है।

रायपुर में आज में 86 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 59, राजनांदगांव में 35, बलौदाबाजार में 28, धमतरी में 11, महासमुंद में 20, बिलासपुर में 29, रायगढ़ में 24, कोरबा में 20, जांजगीर में 24, सरगुजा में 30, कोरिया में 15, सूरजपुर में 21 नये केस मिले हैं।

दुर्ग में सर्वाधिक 3 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं बालोद और जीपीएम में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

scroll to top