Close

एक दिन की राहत के बाद नए मामलों में फिर उछाल, एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम हुई

corona

नई दिल्ली :  एक दिन की राहत के बाद देश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में फिर से तेजी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 13,823 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 162 लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. अच्छी खबर है कि देश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर दो लाख से नीचे आ गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1,97,201 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 16,988 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. इसी के साथ देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,95,660 हो गई. कोरोना न अबतक 1,52,718 लोगों की जान ले ली है वहीं 1,02,45,741 लोग अब तक कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

हार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान एक और मरीज की मौत हो जाने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1461 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से सुपौल जिले में एक मरीज की मौत हुई जबकि प्रदेश में रविवार अपराह्न चार बजे से सोमवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,59,072 पहुंच गयी है.

गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 485 नए मामले सामने आ गए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,852 तक पहुंच गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,369 हो गई. राज्य में दिन में 709 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जो संख्या नए मामलों से अधिक है. इसके साथ, गुजरात में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 2,46,516 हो गई, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.98 प्रतिशत हो गई.

केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 6186 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे कुल मामलों की संख्या 8,56,783 और मरने वालों की कुल संख्या 3506 हो गई है. संक्रमण के नए मामलों में ब्रिटेन से लौटे सात व्यक्ति भी शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार ने दी. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि ब्रिटेन से लौटे सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे वहां से लौटे कुल प्रभावित लोगों की संख्या 63 हो गई है.

मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 304 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,52,186 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,763 हो गयी है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर एवं ग्वालियर में दो-दो और भोपाल, छिंदवाड़ा एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’

उत्तराखंड में मंगलवार को 116 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि दो अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. इस बीच, प्रदेश में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान में मंगलवार को 34 जगहों पर 1882 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. सोलह जनवरी को शुरू हुए अभियान में अब तक 6119 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसारए 116 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,039 हो गयी है.

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,294 नये मामले सामने से संक्रमितों की संख्या 19,94,977 हो गयी जबकि 4500 से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए. राज्य स्वास्थ विभाग ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि इस महामारी के 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 50,523 पर पहुंच गई है. उसने बताया कि मंगलवार को 4,516 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अब तक 18,94,839 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

scroll to top