टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को ‘परम विशिष्ट सेवा मेडल’ से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह सम्मान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिया जाएगा. नीरज भारतीय सेना के राजपूताना राइफल्स में तैनात हैं. अब तक नीरज को कई सम्मान मिल चुके हैं. नीरज ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.
उन्होंने टोक्यो में आयोजित किए गए ओलंपिक खेलों में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर पदक अपने नाम किया था. पिछले साल नवंबर में उन्हें ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मंगलवार शाम राष्ट्रपति भवन में 384 रक्षा कर्मियों को वीरता और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे. इन पुरस्कारों में 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- एसईसीएल के निदेशक (वित्त) एस एम चौधरी को बेस्ट सीएफओ अवार्ड
One Comment
Comments are closed.