Close

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चंद्रा ने जिला पंचायत परिसर में किया ध्वजारोहण

० गणतंत्र दिवस की जिले की जनता को दी बधाई और शुभकामनाएं

जांजगीर चांपा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में आन बान शान से तिरंगा फहराया। उन्होंने इस दौरान जिले की जनता, जिला पंचायत अधिकारियो, कर्मचारियों सहित समस्त जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। परिसर में ध्वजारोहण के बाद सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री कुसुम साव, श्री लखनलाल साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश शर्मा, श्री यशवत चंद्रा,श्री कमल किशोर साव, जिला पंचायत सीईओ डॉ. ज्योति पटेल सहित जिला पंचायत अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस दौरान जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि भारत के संविधान के कारण ही आज इस पद पर हु। हमारे संविधान में पुरुषों के साथ ही महिलाओं को भी समान अधिकार दिया है जिसके चलते ही हर दिशा में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। हम सभी संविधान के मार्ग पर चले और आगे बढ़े। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ने भी संबोधित किया। जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल ने कहा कि हमें संविधान के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सभी नियमों का पालन करना चाहिए। इस मौके पर जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने देश भक्ति के गीत सुनाकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया।

scroll to top