Close

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने वाली है : कुलपति सच्चिदानंद शुक्ल

रायपुर।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने वाली है ,शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को नवाचार भी अपनाना होगा उक्त बातें प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने विकास शिक्षा महाविद्यालय में छात्र अध्यापकों से कहीं ।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षकों की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी का आयोजन विकास शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में किया गया था जिसमें प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ल कुलपति बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। साथ डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य महंत कॉलेज सिद्धार्थ दास संचालक महात्मा गांधी कॉलेज एवं डॉक्टर सुरेश शुक्ला अध्यक्ष प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन उपस्थित थे।

प्रो. शुक्ल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों को अपने विषय के अतिरिक्त अन्य विषयों पर ध्यान देना होगा । उदाहरण बताया कि पूरे विश्व में फिनलैंड देश की शिक्षा अग्रणी मानी जाती है जहां 10 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल जाने की बजाय व्यवहारिक रूप से जानकारी दी जाती है ,मशीनों से अवगत कराया जाता है की, मूलभूत कार्यों से अवगत कराया जाता है।
हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी बहुत ही विचार विमर्श के बाद लागू की जा रही जो देश की उन्नति की ओर ले जाएगी

scroll to top