Close

रहवासी क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, कुत्ते के बच्चे को बनाया शिकार, वीडीयो देख इलाके में दहशत

बालोद।जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत सोनईडोंगरी गांव के एक निजी फार्म हाउस में तेंदुआ घुस गया था जहां तेंदुए ने कुत्ते के बच्चे को अपना शिकार बनाया इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है और सभी वन विभाग से मदद की गुहार लगा रहे हैं आपको बता दें की यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है और विडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसके बाद से वन विभाग भी लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है।

निजी फार्म हाउस में घुसा था तेंदुआ

आसपास के लोगों और वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वहां पर एक निजी फार्म हाउस में तेंदुआ घुसा हुआ था।जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है और उसने कुत्ते को अपना शिकार भी बनाया है जिसके बाद फार्म हाउस के संचालक ने इसकी सूचना बन विभाग को दी जिसके बाद से वन विभाग भी अलर्ट मोड पर है और लोगों को अलर्ट कर रहा है गुरुर क्षेत्र घने वन क्षेत्र से भी घिरा हुआ है।

जानिए वीडियो में क्या है

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुआ पहुंचा और 40 की से देखी करते हुए उसने कुत्ते के छोटे बच्चे को शिकार बनाया और अपने साथ ले गया ऐसा लग रहा था मानो कि यह क्षेत्र तेंदुए का जाना पहचाना क्षेत्र है और उसे रोजाना यहां आना जाना पड़ता है हालांकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद क्षेत्रवासी अलर्ट पर हैं परंतु अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि कहीं यह क्षेत्र तेंदुए के आने जाने का परमानेंट क्षेत्र को नहीं है।

जानवरों को सुरक्षा चुनौती

आसपास के लोगों के लिए इंसानों के साथ साथ जानवरों की सुरक्षा भी बड़ी चुनौती है क्योंकि पालतू जानवरों को लोग अक्सर घरों के बाहर बांधकर रखते हैं ऐसे में तेंदुआ जानवरों को अपना शिकार ना बनाए।

जानवरों का डेरा बना बालोद

बालोद जिला बीते दो वर्षों से जानवरों का डेरा बना हुआ है पहले बाघ ने यहां पर डेरा बनाया हुआ था जानकी वन विभाग के लिए सर दर्द बना हुआ था जैसे तैसे उसने बालोद जिले से विदाई ली उसके बाद से यहां पर चंदा हांथी के दल ने एक साल से डेरा डाला गया है और जमकर जान मॉल को नुकसान पहुंचा रहा है अब तक लगभग 5 लोगों की मृत्यु हाथियों के कुचलने से हो चुकी है अब तेंदुए की यह घटना ने लोगों के कान खड़े कर दिए हैं

scroll to top