Close

जनवरी में निर्यात 5.37 फीसदी बढ़ा, फार्मास्युटिकल और इंजीनियरिंग सेक्टर का रहा अहम योगदान

नई दिल्लीः वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार देश का निर्यात जनवरी 2021 में 5.37 प्रतिशत बढ़कर 27.24 अरब डॉलर हो गया, जिसमें मुख्य रूप से फार्मास्युटिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र का योगदान रहा.

आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान आयात दो प्रतिशत बढ़कर 42 अरब अमरीकी डालर हो गया.इस तरह समीक्षाधीन माह में देश का व्यापार घाटा 14.75 अरब अमरीकी डालर रहा. इस दौरान निर्यात फार्मास्युटिकल्सका 16.4 प्रतिशत और इंजीनियरिंग क्षेत्र का लगभग 19 प्रतिशत बढ़ा.

दिसंबर के माह में भी निर्यात में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. दिसंबर 2020 में निर्यात में मामूली बढ़कर 27.15 अरब डॉलर पर पहुंचा था. इस दौरान आयात 7.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 42.59 अरब डॉलर रहा. इस तरह व्यापार घाटा बढ़कर 15.44 अरब डॉलर पर रहा. सरकार की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई थी. दिसंबर, 2019 में देश का वस्तुओं का निर्यात 27.11 अरब डॉलर और आयात 39.59 अरब डॉलर रहा था. वहीं, सोने का आयात 81.82 प्रतिशत बढ़कर 4.48 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.

वहीं, नवंबर में निर्यात में अक्टूबर की तुलना में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी. अक्टूबर में निर्यात 5.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन नवंबर में यह 8.74 गिर कर 23.52 करोड़ डॉलर के मूल्य के बराबर पहुंचा. नवंबर में पेट्रोलियम प्रोडक्ट, इंजीनियरिंग के सामान, केमिकल और जेम्स-एंड ज्वैलरी के निर्यात में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. दुनियाभर में कोरोना के केस कम होने और वैक्सीनेशन के चलते आर्थिक गतिविधियां फिर से जोर पकड़ रही हैं.

scroll to top