Close

रेल परियोजनाओं के लिए खुला मोदी सरकार का खजाना…बजट में 10000 करोड़ देने का ऐलान

बिहार में रेलवे के लिए 10 हजार करोड़ मिले

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बजट 2024-25 के रेल पर आधारित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 10,032 करोड़ की धनराशि आवंटित की है। बिहार में रेलवे का 98 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है और 92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निमाण किया जा रहा है।

बजट में भारतीय रेल के लिए तीन प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा बनाने की घोषणा की गई है। इनमें ऊर्जा, खनिज एवं सीमेंट गलियारा, पोर्ट कनेक्टिविटी गलियारा एवं अधिक यातायात वाले गलियारा शामिल है। बहुविधि मॉडलों वाली कनेक्टिविटी को संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री गतिशक्ति के अंतर्गत इन परियोजनाओं की पहचान की गई है। इनसे रसद व्यवस्था संबंधी कार्यकुशलता बढ़ेगी और लागत में कमी आएगी। परिणामस्वरूप, अधिक यातायात वाले गलियारों में भीड़ कम होने से यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार लाने में भी मदद मिलेगी और यात्री सुरक्षा एवं ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। समर्पित मालभाड़ा गलियारों के साथ-साथ इन तीन आर्थिक गलियारों से हमारी जीडीपी की विकास दर बढ़ेगी। साथ ही यात्रियों की सुविधा, आराम और सुरक्षा बढ़ाने के लिए 40 हजार सामान्य रेल डिब्बों को ‘वंदे भारत’ मानकों के अनुरूप बदलने की भी घोषणा की गयी है। इस बजट में पूर्व मध्य रेल के लिए 10 हजार 754 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है।

पूर्व मध्य रेलवे को किस मद में कितना आवंटन

मद राशि

दोहरीकरण 2719

नई लाइन 1268

आमान परिवर्तन 205

रेल पथ नवीकरण 1000

विद्युतीकरण 138

उपभोक्ता सुविधा 780

सड़क संरक्षा 503

सिगनल एवं दूरसंचार 265

यातायात सुविधा 244

scroll to top