देश की सबसे अमीर महानगरपालिका यानी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने साल 2022-23 का सालाना बजट पेश किया है। इस साल 45949.21 करोड़ का बजट पेश किया गया है, जो पिछले साल के 39038.83 करोड़ के मुकाबले 17.70 प्रतिशत ज्यादा है। बीएमसी आयुक्त डॉ. इकबाल सिंह चहल ने स्थायी समिति में साल 2022-23 का अनुमानित बजट पेश करते हुए कहा कि 2022-23 में विभिन्न सोर्स से 30,743.61 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। यह 2021-22 की तुलना में 2,932.04 करोड़ रुपये अधिक है।
बता दें कि 2021-22 में 27,811.57 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होने का बजटीय अनुमान था। इसे बाद में बढ़ाकर 37,538.41 करोड़ रुपये कर दिया गया था। जनवरी 2022 के आखिर तक इसमें से 30,851.18 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति मुंबई मनपा को हुई थी। 2022-23 के इस बजट में टैक्स से आमदनी से 777.19 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। महानगर पालिका की प्रॉपर्टी सेल से 6.38 करोड़ की रेंटल इनकम की उम्मीद जताई गई है। बीएमसी ने इस बार कुल 2870 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है।
नए बजट में लड़कियों के लिए मौजूदा भत्ते में बढ़ोतरी और सभी छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा का भी बड़ा प्रावधान किया गया है। बजट में कोई नई घोषणा नहीं की गई। बजट में योजना को जारी रखने और स्कूल परियोजनाओं का मार्ग प्रशस्त करने पर जोर दिया गया है।
3370 करोड़ रुपए का शिक्षा बजट पेश
मुंबई में बीएमसी ने साल 2022-23 का 3370 करोड़ रुपए का शिक्षा बजट पेश किया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार 424 करोड़ का इजाफा किया गया है। एजुकेशन बोर्ड की चेयरमैन संध्या जोशी ने शिक्षा बजट पेश करते हुए कहा कि बीएमसी ने साल 2021-22 के लिए 2945.78 करोड़ रुपए का शिक्षा बजट पेश किया था।
संध्या जोशी ने कहा कि बीएमसी करीब 2लाख 42 हजार प्राइमरी स्कूल के छात्रों और करीब 48 हजार सेकेंडरी कक्षा के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देंगी। बीएमसी एजुकेशन विभाग ने 900 बालवाड़ी स्कुलो को मंजूरी दी है। बजट में ऑनलाइन शिक्षा पर पहली से आठवीं कक्षा तक 19 लाख खर्च करने का प्रावधान रखा गया है।
मुंबई में 500 स्क्वायर फीट के घरों का टैक्स माफ
मुंबई में 500 sqft और उससे कम के एरिया के मकानों के प्रॉपर्टी टैक्स को माफ कर दिया गया है। इकबाल सिंह चहल ने सदन को बताया कि इससे 16 लाख 14 हजार मुंबईकरों को राहत मिलेगी। हालांकि, इससे बीएमसी को सालाना 4 लाख 62 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके अलावा कोरोना काल को देखते हुए प्रॉपर्टी टेक्स में कोई बढ़ोतरी नही की गई है।
कोस्टल रोड के लिए 3200 करोड़ रुपए का बजट
बजट में 3200 करोड़ रुपए कोस्टाल रोड के दिए गए हैं। मुलुंड गोरेगांव लिंक रोड के लिए 1300 करोड़ का बजट रखा गया है।हेल्थ के लिए 2660 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान रखा गया है। मुंबई में नया शिव योग केंद्र शुरू करने का फैसला बीएमसी ने किया है।
छात्रों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट
दसवीं कक्षा के 19401 विद्यार्थियों को फ्री टैबलेट देने के लिए भी 7 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। छात्रों को फ्री नोटबुक, बूट-सॉक्स, स्टेशनरी, सैंडल, स्कूल किट, कैनवास के जूते और ड्रेस दिया जाएगा। इसके लिए प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं की उपस्थिति प्रोत्साहन भत्ता के लिए 7 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। हर छात्रा को 2 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
37 करोड़ खर्च कर बनेंगे वर्चुअल ट्रेनिंग सेंटर
वर्चुअल ट्रेनिंग सेंटर प्राइमरी के लिए करीब 26 करोड़ और सेकंडरी के लिए 11 करोड़, कुल 37 करोड़ खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। डिजिटल क्लास के लिए कुल 28 करोड़ खर्च करने का प्रावधान है।
फ्री बस सुविधा के लिए 4 करोड़ का प्रावधान
महिलाओं की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के लिए भी बजट में प्रावधान रखा गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में 4300 लड़कियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई है। इनमें 5वीं से 9वीं तक की छात्राएं शामिल हैं। रोड सेफ्टी जानकारी देने के लिए करीब 18 लाख का प्रावधान रखा गया है। बीएमसी की फ्री बस सुविधा के लिए करीब 4 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
प्राइवेट स्कूलों के लिए बजट में नहीं कोई प्रावधान
मुंबई नगर निगम के शिक्षा बजट में मुंबई के नए स्कूलों के लिए पर्याप्त प्रावधान नहीं है। पब्लिक स्कूलों की संख्या बढ़ाने का भी कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने हर वार्ड में नेशनल/इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल शुरू करने की जताई थी मंशा। इस साल के बजट में केवल दो नए अंतरराष्ट्रीय बोर्ड स्कूल, कैम्ब्रिज और आईबी बोर्ड से एक-एक स्कूल की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें- सांसद श्री राहुल गांधी ने सर्व समाज एकता परिषद के प्रतिनिधियों से की मुलाकात
One Comment
Comments are closed.