Close

धर्मस्व न्यास मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल का जायजा लिया

० तैयारी को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये

गरियाबंद /राजिम। प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज शाम राजिम मेला स्थल का निरीक्षण किया एवं तैयारी को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए ।उन्होंने मुख्य मंच को दर्शकों की सुविधा के अनुरूप बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्य मंच के सामने विभिन्न दीर्घा का अवलोकन किये ।बैठक व्यवस्था के लिए सुझाव दिए ।उन्होंने महानदी आरती के लिए आवश्यक तैयारियां करने एवं अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात घूम घूम कर कुलेश्वर मंदिर सड़क,सरस मेला एवं स्टाल की जानकारी ली।

उन्होंने दुकानदारो से भी बात की। कलेक्टर प्रभात मलिक ने तैयारियों के सम्बंध में जानकारी दी एवं सुझाव अनुसार आवश्यक परिवर्तन करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित काम्बले, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव व रीता यादव व भाव सिंह साहू, श्रीमती पदमा दुबे, विकास तिवारी,प्रीति पांडे सहित बड़ी संख्या में आम जनता भी मौजूद थे।निरीक्षण के दौरान गृह मंत्री ने कुलेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन कर पूजा अर्चना किए एवं प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की ।

scroll to top