बिलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल)के नए सीएमडी पी एस मिश्रा कंपनी के मेगा परियोजनाओं का निरीक्षण ने किया। श्री मिश्रा ने कोल ब्लाक तक पहुँचकर उत्पादन का लिया और टीम से रूबरू हुए ।
श्री मिश्रा 02 फ़रवरी को देर शाम कुसमुंडा क्षेत्र पहुँचे जहाँ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। सुबह टीम के साथ कुसमुंडा फ़ेस पहुँचे तथा बारीकियों का अवलोकन किया। कुसमुंडा से उत्पादन एवं डिस्पैच को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत हुई । कुसमुंडा खदान में विभागीय संचालन का बड़ा योगदान है तथा इस आलोक में इस मेगा प्रोजेक्ट्स से काफ़ी उम्मीदें हैं।
उन्होंने गेवरा खदान पहुँच कर समीक्षा बैठक ली। गेवरा क्षेत्र द्वारा लगातार 1.5 लाख टन प्रतिदिन से अधिक का उत्पादन किया जा रहा है तथा इसे और बढ़ाया जाएगा। दीपका माईन एक लाख टन से अधिक का योगदान कर रही है। यहाँ समीक्षा बैठक उपरांत डिस्पैच सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। खदान में उतरे तथा गतिविधियों का जायज़ा लिया।
श्री मिश्रा मेगा प्रोजेक्ट्स के श्रम संघ प्रतिनिधियों/यूनियन एसोसिएशन/अधिकारी संघ से मिले। सभी ने आत्मीय अभिनंदन किया। स्थानीय जन प्रतिनिधि पार्षद आदि ने सौजन्य भेंट की। मेगा प्रोजेक्ट्स में सुरक्षा हेतु तैनात त्रिपुरा रायफ़ल्स के डीआईजी ने बातचीत हुई।
उन्होंने सभी प्रोजेक्ट्स में टीम से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। सभी से मिले और बारीकियों को समझा। कुछ भूविस्थापित सीएमडी से मिलकर प्रतिवेदन दिया। सीएमडी ने उनके प्रतिवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। वे दौरा कर उसी दिन मुख्यालय बिलासपुर लौट आए।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय बजट से कृषि एवं सहकारिता के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी – अशोक बजाज
One Comment
Comments are closed.