Close

लता मंगेशकर की तबीयत और बिगड़ी, डॉक्टरों ने कहा- हालत बेहद नाजुक

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत एक बार फिर नाजुक हो गई है. उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. बता दें कि पिछले जानकारी सामने आई थी कि लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार हुआ है लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनकी स्थिति एक बार फिर गंभीर हो गई है.

इलाज कर रही ब्रीच कैंडी अस्पताल की डॉ प्रतीत समदानी ने कहा कि उनकी हालत नाजुक है. वह वेंटिलेटर पर है. अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी. लता मंगेशकर के बारे में यह खबर सामने आने के बाद एक बार फिर उनके फैन्स चिंतित हो गए हैं.

स्वर कोकिला लता मंगेशकर पिछले काफी दिन में चिंताजनक हालत में थी. हालांकि इस बीच उनकी बालत में सुधार देखा गया था. इससे पहले 92 साल की लता मंगेशकर की प्रवक्ता ने आधिकारिक रूप से एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि लता मंगेशकर की हालत स्थिर और पहले से बेहतर है. उनकी उम्र को देखते हुए डॉक्टर उन्हें डिस्चार्ज करने से पहले सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो पूरी तरह से ठीक हो जाएं. लेकिन एक बार फिर हालात बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में ही भर्ती कराया गया हैं. उनकी उम्र भी ज्यादा है ऐसे में उनसे किसी को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है.

स्वर कोकिला के नाम से मशहूर हैं लता मंगेशकर

लता मंगेशकर को भारत में स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है. अपने करियर में उन्होंने अपनी आवाज के जादू से हर किसी को अपना फैन बना लिया था और आज भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं. यही कारण है कि लता मंगेशकर अस्पताल में हैं और बाहर हजारों हाथ दुआओं में उठे हैं और दुआ यहीं कि जल्द से जल्द प्यारी लता दीदी ठीक हो जाएं.

 

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के सीएम सेहरे पर फिर आया सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- ईमानदार नेता नहीं चुना तो

One Comment
scroll to top