पंजाब के चुनावी घमासान के बीच सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर एक घमासान चल रहा है. सीएम के पद पाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों आमने-सामने हैं. वहीं अब अमृतसर में पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धू ने सीएम के चेहरे के बारे में कहा, “नेता को ईमानदारी से चुनना होगा. जो 60 से अधिक विधायकों को जीत सके और बाकी आलाकमान समझदार है.”
सिद्धू ने कहा कि, “अगर ईमानदार व्यक्ति चुना गया तो लाभ कम हो जाएगा लेकिन अगर ईमानदार व्यक्ति नहीं चुना गया तो कोई भी अपना सब कुछ छोड़ कर राजनीति में प्रवेश नहीं करेगा.” सिद्धू ने आगे कहा कि, “ये पंजाब मॉडल पंजाब की प्रगति का मॉडल है. अगर किसी के पास इससे अच्छा मॉडल है तो मुझे बताएं मैं उनके साथ जाने के लिए तैयार हूं.”
किसानों की आय बढ़ाने के पक्ष में था मैं- सिद्धू
One Comment
Comments are closed.