Close

राजिम माता भोग भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भोजन प्रसादी का आनंद

राजिम।राजिम मांघी पुन्नी मेला के सातवें दिन भोग भंडारा की शुरुआत भाजपा नेता जितेंद्र सोनकर, राजिम सीएमओ चंदन मानकर, टामसन रात्रे एवं सेवानिवृत्त पुलिस अफसर बोधन साहू ने राजिम भक्तिन माता एवं भगवान श्री राजिम लोचन की पूजा आरती एवं भोग लगाकर प्रारंभ किया।
छत्तीसगढ़ राज्य के गृह लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष सहयोग एवं सांसद चुन्नीलाल साहू ,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू के मार्गदर्शन एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू संरक्षक डॉ.रामकुमार साहू,डॉ महेंद्र साहू, के नेतृत्व में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति एवं नगर साहू संघ राजिम नवापारा के संयुक्त तत्वाधान में राजिम माघी पुन्नी मेला में आज सातवें दिन राजिम माता भोग भंडारा में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन आलू चना सोया बड़ी कड़ही एवं उच्च क्वालिटी के एच एम टी.चाँवल परोसा गया। मेला में आए हुए हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण किए भोग भंडारा का आयोजन समिति के व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक बलराम साहू एवं दीपक कुमार साहू उपसरपंच द्वारा भोग भंडारा का आयोजन किया गया अपार जनसमूह इस आयोजन में सम्मिलित हो रहे हैं .

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू,समिति के अध्यक्ष लाला साहू, समिति के संरक्षक रूपेंद्र साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू,सेवानिवृत्त पुलिस अफसर बोधन साहू, सोमप्रकाश साहू, पुरुषोत्तम चंद्राकर,राजिम के भवानी शंकर साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू,कोषाध्यक्ष भोले साहू,महामंत्री रामकुमार साहू, लोकनाथ साहू,महासचिव श्याम साहू, डॉ लीलाराम साहू, डॉ ओंकार, सचिव राजू साहू,रामजीवन साहू, समारू साहू, शोभाराम साहू,माखन साहू,ईश्वर साहू,मुकेश साहू,समारू साहू,शत्रुघ्न साहू,तरुण साहू,विष्णु साहू,ईश्वरी साहू, रामगुलाल साहू,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहू, सहसंयोजक रोशन साहू,जिनेन्द्र साहू, ओंकार साहू,किशोर साहू, मनीष साहू, आशीष साहू,अमित साहू,मोहित साहू, पूर्व सरपंच निलेश्वरी साहू,प्रेम बाई साहू,राम बाई,भाजयुमो के युवा नेता रिकेश साहू,मोहनीश ठाकुर ,अकाश राजपूत,रवि निर्मलकर,किशन साहू, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

scroll to top