Close

तोरेसिंहा के भव्य कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में पहुँचे आलोक चंद्राकर

सरायपाली। जे एम पी नवजागरण युवा मंडल तोरेसिंघा के द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता में आदरणीय आलोक चंद्राकर(उपाध्यक्ष-जीव जंतु कल्याण बोर्ड छग शासन)के मुख्य आतिथ्य अनंत सिंह नेताम (पूर्व अध्यक्ष-जिला कबड्डी संघ महासमुंद)के अध्यक्षता विश्वजीत बेहेरा (अध्यक्ष-जिला प्रोफेशनल कांग्रेस महासमुंद) राजेंद्र चंद्राकर, जावेद चौहान, गोपी पाटकर,के तोरेसिंहा पहुचने पर बाजे गाजे के आतिशी स्वागत किया गया । 10 हजार से अधिक दर्शक गणों के उपस्थिति में संपन्न हुआ!प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, ओडिशा,उत्तरप्रदेश से लगभग 32 टीम भाग लिए थे,प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिलासपुर(छग)की टीम कबड्डी दल जमहर (छग)को हरा कर विजेता बना.

मुख्य अतिथि आलोक चंद्राकर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में  भूपेश बघेल सरकार के द्वारा छग ओलंपिक खेल आयोजन कर छग के मूल खेल को बढ़ावा देते हुए छग संस्कृति परंपरा को संरक्षित रखने हेतु आदरणीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया एवम प्रतियोगिता में प्रतिभागी समस्त दल के खिलाड़ियों को अच्छा एवम् अनुशासित होकर खेलने,आयोजक समिति को अच्छे प्रतियोगिता के समापन करवाने हेतु मुक्त कंठ से प्रशंसा कर बधाई,एवम शुभकामनाएं दिए! कार्यक्रम अध्यक्ष अनंत सिंह नेताम के साथ साथ विशिष्ट अतिथि विश्वजीत बेहेरा राजेंद्र चंद्राकर जावेद चौहान गोपी पाटकर सागर डोंगरे श्रीमती चतुरी नंद रूपेश नंद पृथ्वीराज प्रधान निर्मल प्रधान अक्षय बाघ सुनील मेहर सुरेश कर राजकुमार पटेल हेमंत बारीक मुकेश साहू जयकृष्ण चौधरी ध्रुव मालिक गिरधारी साहू एवम अन्य गणमान्य मंचासीन थे।

scroll to top