Close

जानिए ईपीएफओ में कैसे घर बैठे ऑनलाइन सही कर सकते हैं पर्सनल डिटेल्स

अब घर बैठे ही ऑनलाइन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या ईपीएफओ के सदस्य अपनी पर्सनल डिटेल्स सही कर सकते हैं. जैसे कि नाम में सुधार, अपनी डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल्स को कुछ स्टेप्स फॉलो करके आसानी से सही किया जा सकता है. ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन सुधार करना ज्यादा आसान है. दरअसल ऑफलाइन प्रोसेस में किसी भी सुधार के लिए ईपीएफओ दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते हैं. और इसमें काफी समय भी लगता है. लेकिन ऑनलाइन ये आसानी से कम समय में किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कैसे ऑनलाइन ईपीएफओ पोर्टल पर अपनी पर्सनल डिटेल्स सही कर सकते हैं.

सबसे पहले यूएएन और पासवर्ड का इस्तेमाल करके यूनिफाइड पोर्टल पर जाएं
इसके बाद UAN, पासवर्ड और कैप्चा को डालें.
इसके बाद साइन –इन पर क्लिक कर दें.
इसके बाद होम स्क्रीन पर मैनेज मोडिफाई बेसिक डिटेल्स पर क्लिक करें. ध्यान रहे कि अगर आपका आधार पहले से ही वेरिफाई है तो आप डिटेल में कोई चेंज नहीं कर पाएंगे.
अपने आधार में दी गई सही डिटेल भरें.
इसके बाद सिस्टम आपके आधार डेटा के साथ दर्ज किए गए डिटेल्स को सत्यापित करेगा.
अपनी पूरी डिटेल भरने के बाद अपडेट डिटेल पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट आपके नियोक्ता को आगे की मंजूरी के लिए भेजी जाएगी.

scroll to top