राजिम। माघी पुन्नी मेला के प्रथम दिन महानदी आरती घाट के सामने बेबी डाॅल की दुकाने सजी हुई है। रायपुर से आए व्यापारी अपनी डाॅल सस्ते कीमतों पर बेच रहे है। एक डाॅल की ऊचाई तकरीबन डेढ़ फीट है। बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ जैसे ही बेबी डाॅल को देखते है तो वह देखते ही रह जाते है और अपने पालकों से खरीदवाने की जिद करते है। यह दृष्य प्रत्येक घंटे देखने को मिल रही थी। बताया जाता है कि वैसे भी बालिकाएं बेबी डाॅल को बहुत ज्यादा पसंद करती है। मेले मड़ई, जन्मदिन के अवसर पर इसे प्रेजेंट करने की बहुत चलन है।
यह भी पढ़ें- बरोंडा के धन्नु निर्मलकर ने धरा शिवशंकर का वेश
One Comment
Comments are closed.