Close

गिरावट के बाद गोल्ड में रिकवरी का ट्रेंड, जानें आज कहां पहुंची हैं कीमतें

बुधवार की गिरावट के बाद गुरुवार को गोल्ड और सिल्वर की फ्यूचर कीमतों में रिकवरी देखने को मिली. अमेरिकी मार्केट में बॉन्ड यील्ड में गिरावट को देखते हुए गोल्ड में निवेश बढ़ा और इसकी कीमतों में रिकवरी हुई. अमेरिका में रिटेल सेल बढ़ी है और मैन्यूफैक्चरिंग एक्टिविटी में भी इजाफा हुआ है. इससे महंगाई में इजाफा हो सकता है. यह स्थिति गोल्ड की कीमतें बढ़ा सकती है क्योंकि गोल्ड में निवेश इस्तेमाल महंगाई की हेजिंग के लिए होता है.

घरेलू मार्केट में गुरुवार को गोल्ड की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. एमसीएक्स में गोल्ड 0.40 फीसदी यानी 187 रुपये बढ़ कर 46,424 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.42 फीसदी यानी 293 रुपये बढ़ कर 69,524 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में बुधवार को गोल्ड पांच दिनों की गिरावट के बाद और नीचे जाने से रुक गया. बुधवार को इसकी कीमत 1784 डॉलर प्रति औंस रही. हालांकि आर्थिक रिकवरी में रफ्तार की वजह से गोल्ड पर प्रेशर बढ़ा है और इसकी कीमतें नीचे आई हैं.

बुधवार को दिल्ली-एनसीआर मार्केट में गोल्ड 717 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 46,102 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर में 1,274 रुपये की गिरावट आई और यह 68,239 रुपये प्रति किलो पर आ गया. गुरुवार को अहमदाबाद में स्पॉट गोल्ड 46,490 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 46,451 रुपये पर बिका.

इधर ग्लोबल मार्केट में गोल्ड गुरुवार को दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट के बाद थोड़ा चढ़ा. गुरुवार को स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी चढ़ कर 1,777.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. 30 नवंबर को यह 1768.80 डॉलर प्रति औंस पर था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.3 फीसदी चढ़ कर 1777.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सिल्वर 0.1 फीसदी के साथ गिर कर 27.33 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. प्लेटिनम 1.4 फीसदी बढ़ कर 1,271.15 डॉलर पर पहुंच गया.

scroll to top