Close

रिस्दी के सागौन नर्सरी में लगी आग, 12 एकड़ के रकबे में लगे पेड़ जलकर खाक

० दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

कोरबा।गर्मी की आहट होने के साथ ही कोरबा में आगजनी की घटनाएं बढ़ने लगी है। आग की छोटी सी चिंगारी को विकराल रुप लेने में समय नहीं लग रहा। ऐसी ही एक घटना रिस्दी क्षेत्र में सामने आई जहां 12 एकड़ के रकबे में फैले सागौन की नर्सरी में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा का दमकल विभाग हरकत में आया और जैसे तैसे आग पर काबू पाया।

कोरबा शहर में इन दिनों रोजाना आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है जहां रोज कहीं न कहीं आग लग रही है। एक बार फिर से रिस्दी ईलाके से आग लगने की घटना से अफरा-तफरी की स्थती निर्मित हो गई। 12 एकड़ के रकबे में फैले सागौन बाड़ी में आग की लपटों के उठता देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धधकते आग की चपेट में आने के कारणं बेशकीमती सागौन के पेड़ जलकर खाक हो गए। शहर में जिस तरह से आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है उसे रोकने के लिए ठोस उपाय अपनाए जाने की जरुरत है ताकी किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।

scroll to top