Close

सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नक्‍सलियों से पुलिस की मुठभेड़, जवानों ने नक्‍सली कैंप किया ध्‍वस्‍त

बीजापुर: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन का संयुक्त अभियान जारी है।गुरुवार को भी संयुक्‍त रूप से पुलिस पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। इसी बीच पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में नक्‍सली जंगल होने का फायदा उठाकर भाग निकले। जवानों ने नक्‍सली कैंप को ध्‍वस्‍त कर दिया है।जानकारी के अनुसार बस्‍तर के नक्‍सली  इलाकों में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन का संयुक्त रूप से नक्‍सल विरोधी अभियान चल रहा है।इसके तहत हर दिन पुलिस पार्टी सर्चिंग के लिए निकल रही है। इस दौरान हर दिन नक्‍सलियों से मुठभेड़ हो रही है।

सबसे सुरक्षित कैंप ध्‍वस्‍त

नक्‍सल  प्रभावित इलाकों में पीडिया-इतावर के जंगल में नक्‍सलियों ने अपना कैंप बनाया था। यह कैंप नक्‍सलियों के लिए सुरक्षित माना जाता था।पुलिस पार्टी ने इसी कैंप को टारगेट कर सर्चिंग शुरू की थी। जिसमें सफलता पाई और नक्‍सलियों को खदेड़ दिया। बता दें कि पीडिया इतावर कीपहाड़ियों में आम व्‍यक्ति पहुंच नहीं पाता है। पहुंच विहीन क्षेत्र पर पुलिस पार्टी ने धावा बोला है।

scroll to top