Close

मदकू द्वीप की मेले के बाद सफाई की मसीही समाज ने, आत्मिक वचनों से भरपूर होकर लौटे भक्तजन

० मेला काउंसिल की नई कार्यकारिणी बनी, स्पर्धा के विजेता भी पुरस्कृत

रायपुर। अक्सर कोई भी मेला खत्म हो जाने के बाद मेला स्थल पर लोग गंदगी का अंबार छोड़ जाते हैं। मेले के आयोजक भी इस ओर ध्यान नहीं देते। इस मामले में मसीही समाज ने अनुकर्णीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। मेला कमेटी के वीरेंद्र सारथी, और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत करके हफ्तेभर मदकूद्वीप की साफ -सफाई का अभियान चलाया। मेला सचिव एए लूका, मेला मैनेजर बर्नाड लाल सहायक मेला मैनेजर वीरेंद्र सारथी आदि ने यह अभियान मिलकर पूरा किया।पयार्वरण का ध्यान रखते हुए प्रदूषणमुक्त मदकूद्वीप के लिए चप्पे – चप्पे पर सफाई की गई। कई ट्रैक्टर कचरा उठवाया। हाल ही में मसीही मदकूद्वीप राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया गया था। बाद मेला स्थल खाली होते ही मेले की पूरी कार्यकारिणी इसकी साफ -सफाई में जुट गई थी। मदकू गांव के लोगों ने मसीही समाज के इस कार्य की सराहना की है। मदकूद्वीप में मंदिर भी हैं। यह मेला 114 साल से सदभावना व भाईचारे तथा भारत की सांस्कृतिक व धार्मिक एकता का परिचायक है।

मेले के कार्यकारिणी सदस्य जॉन राजेश पॉल और राजेश सैमुअल ने बताया कि समापन आराधना अध्यक्ष पास्टर अर्पण तरूण व कोषाध्यक्ष पास्टर राकेश प्रकाश और छत्तीसगढ़ डायोसीस के बिशप अजय उमेश जेम्स की अगुवाई में हुई। इसके बाद भक्तजन सब घरों को आनंद और आत्मिकता से परिपूर्ण होकर लौट गए। इसके पूर्व मेले की वार्षिक काउंसिल हुई। इसमें नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। सचिव व कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट व मेले के प्लान का ब्लूप्रिंट प्रस्तुत किया गया।
मेला रिट्रीट की नई कार्यकारिणी समिति –
पास्टर सी.के.हार्वे – रिट्रीट अध्यक्ष
रेवरेंड शरद लाल -रिट्रीट सचिव
वाई. प्रकाश – रिट्रीट कोषाध्यक्ष
रेवरेंड डी. बी.नन्द – कार्यकारिणी सदस्य
स्मिता बक्श -कार्यकारिणी सदस्य
पास्टर हेमन्त नन्दा -कार्यकारिणी सदस्य
0मेला नई कार्यकारिणी समिति 
रेवरेंड अर्पण तरुण – अध्यक्ष, भिलाई
एलेक्जेंडर पॉल – उपाध्यक्ष
ए.ए. लूका – सचिव, बिलासपुर
रेवरेंड राकेश.प्रकाश – कोषाध्यक्ष, दुर्ग
अभिषेक शावल – मेला प्रबन्धक, भिलाई
बरनार्ड ए. प्रताप – सहायक मेला प्रबन्धक, बिलासपुर
वीरेंद्र सारथी -सहा. मेला प्रबन्धक
रेवरेंड मनीष मसीह – पदेन मेला प्रबन्धक बैतालपुर
मेला कार्यकारिणी सदस्यगण:-
रेवरेंड अनुराग नथानिएल, बिलासपुर
रेवरेंड बलराम टण्डन
आर.के.सामुएल, रायपुर
प्रनोब बंशीयर
आशीष यूसुफ, राजनांदगांव
जॉन राजेश पॉल, रायपुर
0 आमंत्रित सदस्यगण –
पास्टर निखिल पॉल
पास्टर रॉड्रिक जॉन
0 प्रतियोगिताओं के विजेता –
वाद-विवाद – प्रथम – पास्टर वी.आर.भोसले विश्वासी मंदिर बिलासपुर,
दूसरा – प्रीति मसीह डिसाइप्ल्स चर्च रेव्ह.बर्डे समूह बिलासपुर
तृतीय – मिस बबिता सिंग विश्वासी मन्दिर बिलासपुर
सांत्वना – प्रतिमा राम
– काव्य पठन प्रतियोगिता –
प्रथम – मूर्ति नारायण विश्वासी मन्दिर बिलासपुर
द्वितीय – डॉ. अल्पना राम मेनोनाइट चर्च भिलाई
तृतीय – नलिनी दीप्ति लूका डिसाइप्ल्स चर्च सी.एन. आई.बिलासपुर
सांत्वना – जेसलिन जेम्स
एकल गीत प्रतियोगिता
प्रथम – एरिन मलाकी सी.सी.चर्च सेक्टर 6 भिलाई
द्वितीय – सोनल जोगी डिसाइप्ल्स चर्च रेव्ह.बर्डे समूह बिलासपुर
तृतीय – मिस ईशा दास डिसाइप्ल्स चर्च सीएनआई बिलासपुर
सांत्वना – जैनेन्द्र नाथ राज मेनोनाइट चर्च कोरबा
– सामूहिक गीत प्रतियोगिता –
प्रथम – सीसी.चर्च सेक्टर 6, भिलाई क्वायर
द्वितीय – डिसाइप्ल्स चर्च सीएनआई बिलासपुर क्वायर
तृतीय – डिसाइप्ल्स चर्च रेव्ह.एन. आर.बर्डे समूह बिलासपुर क्वायर
सांत्वना – डिसाइप्ल्स चर्च रेव्ह.अनुराग नथानिएल समूह बिलासपुर क्वायर

scroll to top