Close

बिलासपुर :चोरी की जाँच कर ट्रेन से लौट रहे टीआई खुद हो गए लूट का शिकार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अजीबोगरीब चौकाने वाला मामला सामने आया है.इस घटना में उत्तर प्रदेश से चोरी की जांच कर वापस लौट रहे टीआई खुद चोरों का शिकार हो गए.चलती ट्रेन से पिस्टल, कारतूस और वर्दी का सामान पार हो गया.टीआई साहब , अपने दो पुलिसकर्मियों के साथ सारनाथ एक्सप्रेस ट्रैन से वापस लौट रहे थे. टीआई की शिकायत पर बिलासपुर GRP ने शून्य पर केस रजिस्टर्ड कर लिया है.

बता दें कि ओडिशा के बलांगीर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मुरसीपाथी निवासी शरूबाबू छत्रिया उम्र 46 वर्षीय पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ है.उड़ीसा के संबलपुर थाने में टीआई शरुबाबू छत्रिया थानेदार के रूप में तैनात है. टीआई समेत दो आरक्षक दिलेश्वर प्रधान और मिनकेतन घरुआ लखीमपुर खीरी चोरी के मामले में चोरो को तलाश करने के लिए गए हुए थे.बीते 28 फरवरी को प्रयागराज से बिलासपुर तक सारनाथ एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था. टीआई और दोनों आरक्षक एससी-2 कोच में सवार थे, टीआई साहब को सीट नम्बर 66 एलॉट हुआ था! ट्रेन में खाना खाने के बाद बैग में वर्दी, टोपी, 9MM पिस्टल और 14 राउंड कारतूस को डिब्बे में रखा था! रात में सभी सो गए और सुबह जब उठे तो बैग गायब मिला! तब ट्रैन पेंड्रा स्टेशन पहुंची थी, उनके बैग की चोरी अनूपपुर और जैतहरी स्टेशन के बीच हुई है! वहीँ टीआई की रिपोर्ट पर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, और शून्य में केस रजिस्टर्ड कर आगे की कार्यवाही के लिए डायरी शहडोल जीआरपी भेजा गया गया!

scroll to top