Close

सेंट पॉल्स कैथेड्रल के वार्षिक आमसभा में नए पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

रायपुर। पिछले दिनों सेंट पॉल्स कैथेड्रल में वार्षिक आमसभा संपन्न हुई। इसमें पादरी सुनील कुमार, सचिव अजय जॉन व कोषाध्यक्ष प्रमोद मसीह ने अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। आमसभा में पास्ट्रेट कोर्ट, पास्ट्रेट कमेटी और डायसिसन काउंसिल के लिए डेलिगेट का चुनाव किया गया। नए पदाधिकारियों को आराधना में शपथ दिलाई गई।

आमसभा और चुनाव कराने के लिए छत्तीसगढ डायसिस की ओर रायगढ़ के पादरी सुमेंदु अधिकारी की अध्यक्षता में एक निर्वाचन समिति भेजी गई। इसमें उप निर्वाचन अधिकारी पादरी समीर फ्रेंकलीन बैतलपुर, सदस्य पादरी प्रणय टोप्पो अंबिकापुर, जयदीप रॉबिंसन बिलासपुर, पादरी निर्मल कुमार पेंड्रा, पादरी अनीष मसीह विश्रामपुर, पादरी अशोक मसीह परसाभदेर, राकेश सालोमन महासमुंद, विपिन दयाल तखतपुर, संदीप मसीह मुंगेली, डेनिएल बिलासपुर शामिल थे।


सेंट पॉल्स कैथेड्रल के चुनाव के परिणाम इस तरह रहे –
0 पास्ट्रेट कोर्ट – चेयरमेन जॉन राजेश पॉल, सचिव परसिस सामुएल सदस्य एडवोकेट सरिता सिंग, .मुकेश पौलुस व.दीपक कुमार दास।
0 पास्टरेट कमेटी – पुरुष वर्ग– प्रेम मसीह, दीपक गिडियन, प्रमोद मसीह, संजय नायक, शोमरोन केजू, दिनेश दानी, नीलेश राम, प्रवीण जेम्स, रॉबर्ट दास व आशीष बाघे (युवा प्रतिनिधि )। महिला वर्ग – आशा जोसफ, किरण सिंग, रूपिका लॉरेंस, रूचि धर्मराज व रीता चौबे। बिशप्स नॉमिनी अनिल सोलोमन, नीरज राय व मनीष दयाल। रुचि धर्मराज को सचिव और किरण सिंह को कोषाध्यक्षचुना गया।

scroll to top