Close

ड्रग्स, नार्कोटिक्स और अवैध नशा के विरुद्ध पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, मचा हड़कंप

० फरवरी में कुल 635 व्यक्ति आबकारी और एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार,28.3 लाख रुपए का अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब जप्त

बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर बी.एन. मीणा, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात की शुरुआत की गई थी । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी थाना अंतर्गत अवैध नशा के कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिसका विवरण निम्नानुसार है

आबकारी एक्ट अंतर्गत कुल 635 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से 124 आरोपी (72 आबकारी व 52 एनडीपीएस प्रकरणों में) जेल भेजे गए।जिनसे 1053 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है। आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत 72 प्रकरण में 72 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया, सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले 338 लोगों के विरुद्ध 36(च) आबकारी एक्ट की कार्यवाही तथा 207 लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर 185 MV एक्ट की कार्यवाही में वाहनों को जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। NDPS एक्ट अंतर्गत कुल 40 प्रकरण में 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।


० सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 338 लोगों के विरुद्ध आबकारी एक्ट (36च) की कार्रवाई
० अवैध मादक पदार्थ गांजा 132.5किलो, इंजेक्शन 2096 नग, 294 सिरफ, 104 नग टेबलेट, 1945 नग एम्पुल, 15 ग्राम चरस व 240 ट्यूब शल्युशन जप्त किया गया है।
० कोटपा एक्ट के अंतर्गत 11 कार्यवाही में 328 नग फ्लेवर्ड तंबाकू, हुक्का पाट, पाइप कोल, जप्त ।

० जागरूकता कार्यक्रम के तहत अवैध नशे विरुद्ध 86 विद्यालय व कॉलेज एवं 204 सार्वजनिक स्थान में जागरूकता मीटिंग लिया गया

० आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत 72 प्रकरण में 72 व्यक्ति गिरफ्तार
० NDPS एक्ट अंतर्गत कुल 40 प्रकरण में 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है

scroll to top