Close

गृहमंत्री सहित दो मंत्री आज करेंगे सवालों का सामना, धान व कानून व्यवस्था पर सदन गरमा सकता है, आज से विभागवार बजट पर चर्चा भी शुरू

रायपुर 4 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज तीन मंत्री सवालों का सामना करेंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सदन में सवालों का जवाब देंगे। बृजमोहन अग्रवाल जहां रायपुर में आवास योजना का मुद्दा उठायेंगे, तो वहीं धान खरीदी और कस्टम मिलिंग का सवाल भी सदन में पूछा जायेगा। वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था से जुड़े सवाल भी पूछे जायेंगे।

विधानसभा में आज दो महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यानाकर्षण भी लगाया गया है। सौरम सिंह ने न्यूवोको विस्टास संयंत्र में रैन वाटर हार्वेस्टिंग व वृक्षारोपण नहीं किये जाने का मुद्दा उठायेंगे, वहीं प्रकाश नायक किसानों को बिजली टावर लाइन बिछाने के एवज में मुआवजा नहीं देने का मुद्दा उठायेंगे।

आज बजट की विभागवार चर्चा शुरू होगी। आज पहले दिन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विभागों पर चर्चा होगी। पीडब्ल्यूडी, पुलिस, गृह, जेल, धार्मिक न्यास और पर्यटन पर अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।

scroll to top