Close

देश के चाय निर्यात में मामूली गिरावट, 20 करोड़ लाख से घटकर 19 करोड़ 55 लाख किलोग्राम पर आया

 पिछले साल चाय का निर्यात सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 19 करोड़ 55 लाख किलोग्राम रहा. इससे पहले 2020 में यह 20 करोड़ 97.2 लाख किलोग्राम था. पिछले 12 महीनों के दौरान चाय निर्यात का मूल्य लगभग 5,246.89 करोड़ रुपये रहा. यह वर्ष 2020 की समान अवधि में 5,235.29 करोड़ रुपये था.

रूस ने भी किया था भारतीय चाय का आयात

सीआईएस (स्वतंत्र देशों के राष्ट्रकुल) ब्लॉक भारतीय चाय का सबसे बड़ा आयातक रहा जिसने चार करोड़ 45.7 लाख किलो चाय का आयात किया. इसका आयात इससे पिछले कैलेंडर वर्ष में पांच करोड़ 16.3 लाख किलो था. रूस तीन करोड़ 40.9 लाख किलोग्राम का सबसे बड़ा खरीदार था.

ईरान ने भी बढ़ाया भारतीय चाय का निर्यात

सीआईएस देशों के बाद ईरान दूसरा सबसे बड़ा आयातक था. ईरान ने पिछले कैलेंडर वर्ष में दो करोड़ 61.8 लाख किलोग्राम चाय का आयात किया, जो वर्ष 2020 की समान अवधि में तीन करोड़ 37.5 लाख किलोग्राम के आयात से कम है. पिछले कैलेंडर वर्ष के दौरान अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने क्रमशः एक करोड़ 42.6 लाख किलोग्राम और एक करोड़ 70.8 लाख किलोग्राम का आयात किया. ब्रिटेन और जर्मनी ने क्रमशः 99.9 लाख किलोग्राम और 93.5 लाख किलोग्राम चाय का आयात किया.

चीन को घटा निर्यात

चीन ने कैलेंडर वर्ष 2020 के एक करोड़ 14.4 लाख किलोग्राम की तुलना में इस बार 57.6 लाख किलोग्राम मात्रा का आयात किया. चाय उद्योग सूत्रों के अनुसार, मुख्य रूप से शिपिंग कंटेनरों की कमी और उच्च समुद्री माल ढुलाई खर्च के कारण आयात कम हुआ.

 

यह भी पढ़ें- शेन वॉर्न और रॉडनी मार्श के सम्मान में एक मिनट तक पसरा रहा सन्नाटा, ब्लैक आर्मबैंड पहनकर खेल रहे हैं खिलाड़ी

One Comment
scroll to top