Close

बाजार की तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स करीब 100 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी खरीदारी

शेयर बाजार की आज शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स शुरुआती मिनटों में ही 142 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 57,826.79 पर ट्रेड करता देखा गया. इसके अलावा निफ्टी 50.65 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 17,217.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

प्री-ओपनिंग में कैसा दिख रहा था बाजार

आज प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 8.05 अंक यानी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 17175 पर कारोबार कर रहा था और बीएसई का सेंसेक्स 21.34 अंक यानी 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 57,706.13 पर कारोबार करता देखा गया. इससे संकेत मिले कि घरेलू शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुल सकता है.

SGX Nifty के लेवल से कमजोर संकेत 

आज प्री-मार्केट में एसजीएक्स निफ्टी 58 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 17187 के लेवल पर लाल निशान में कारोबार कर रहा था. कल अमेरिकी बाजार में तीनों इंडेक्स, डाओ जोंस, नैस्डेक और एसएंडपी 500 गिरावट के लाल निशान में बंद हुए जिसका असर आज के कारोबार पर देखा जा रहा है.

एशियाई बाजारों का कैसा है हाल

एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां से मिलेजुले संकेत आ रहे हैं. हैंगसेंग, स्ट्रेट टाइम्स और ताइवान के इंडेक्स तेजी के हरे निशान में कारोबार करते देखे गए और जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कम्पोजिट कमजोरी के साथ करते देखे गए.

कल कैसे बंद हुए थे बाजार

कल के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्ट 1 फीसदी चढ़कर बंद हुए. इस तेजी में बैंक निफ्टी की करीब 2 फीसदी की तेजी का बड़ा हाथ रहा. कल के कारोबार में सेंसेक्स 620 अंक चढ़कर 57,685 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 184 अंक चढ़कर 17,167 पर बंद होने में कामयाब रहा.

 

 

यह भी पढ़ें- आज से लोगों को राहत, दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये सस्ता, जानें आपके शहर में रेट घटे क्या

One Comment
scroll to top