Close

एमटीएआर टेक्नोलॉजीज को निवेशकों का थम्ब्स अप, आईपीओ हुआ 200 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब

IPO

नई दिल्ली: एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies) का आईपीओ आज बंद हो चुका है. निवेशकों ने एमटीएआर टेक्नोलॉजीज को भरपूर समर्थन दिया है. वहीं इस आईपीओ को 200 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है.

एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के 597 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) के आखिरी दिन शुक्रवार तक 200 गुना से ज्यादा अभिदान मिला है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक इस आईपीओ में 145.79 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले है जबकि जारी किए जाने वाले शेयरों की संख्या 72.6 लाख ही है. यह 200.79 गुना मांग दर्शाता है.

निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है. खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों के लिए 28.4 गुना, पात्र संस्थागत निवेशकों के वर्ग में 165 गुना और गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों के लिए 650.79 गुना अभिदान प्राप्त हुआ है.

बता दें कि एमटीएआर टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से 179 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ के तहत 123.52 करोड़ रुपये के 21,48,149 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 473 करोड़ रुपये की 82,24,270 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश होगी. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 574-575 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

scroll to top