Close

सोने की कीमतों में गिरावट बरकरार, 44 हजार के नीचे आया भाव, चांदी भी हुई सस्ती

नई दिल्ली: सोना लगातार सस्ता होता जा रहा है. आज फिर सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है. वहीं चांदी के भाव भी एक बार फिर से लुढ़क गए हैं. दिल्ली में सोने के भाव टूटकर अब 44 हजार रुपये के भी नीचे आ चुके हैं. इसके अलावा चांदी के दाम में भी गिरावट देखी गई है. चांदी 65000 रुपये के नीचे लुढ़क चुकी है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 522 रुपये घटकर 43,887 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

वहीं चांदी में 1822 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. इसके साथ ही चांदी 64,805 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है. एक दिन पहले चांदी का भाव 66,627 पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में सोने में गिरावट के अनुरूप दिल्ली बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव में 522 रुपये की गिरावट आई.’

वहीं अंतर्राष्ट्रीय बजार में सोना गिरावट के साथ 1696 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा चांदी गिरावट के साथ 25.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

scroll to top