Close

मांग में कमी के चलते सोने की कीमत में भारी गिरावट, लेकिन चांदी हुआ महंगा

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,544 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 139 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,544 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 12,303 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,697.00 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. 

इधर, मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 593 रुपये की तेजी के साथ 66,196 रुपये प्रति किलो हो गई.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 593 रुपये यानी 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,196 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 12,170 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिसकी वजह से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.48 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

अहमदाबाद सर्राफा बाजार में गोल्ड 44,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 44,710 रुपये प्रति दस ग्राम. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को 522 रुपये घटकर 43,887 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,409 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,822 रुपये की की गिरावट के साथ 64,805 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था. एक दिन पहले यह भाव 66,627 पर बंद हुआ था.

scroll to top