नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने वर्चुअल 22वें एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर- इंडिया (EOY) 2020 अवार्ड्स समारोह में संबोधन दिया. इस दौरान कारोबारी मुकेश अंबानी ने सभी अवार्ड विजेता एंटरप्रेन्योर को बधाई दी.
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जैसे ही मैं भारत को आज और आने वाले कल के तौर पर देखता हूं तो मुझे एंटरप्रेन्योर के लिए अवसरों की सुनामी दिखाई देती है. मेरे इस भरोसे के दो कारण हैं. पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के भविष्य के विकास के लिए प्राइवेट सेक्टर की एक अहम भूमिका मानते हैं. हमें इन सब का स्वागत करना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘दूसरा, हमारी अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए अब हमारे पास नई तकनीकों की क्रांतिकारी शक्ति है. एक छोटे, मध्यम और बड़े व्यवसायों में जीवन की अच्छी गुणवत्ता के लिए 1.3 बिलियन लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जीवन भर का अवसर है.
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमारे पास आने वाले दशकों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की क्षमता है. स्वच्छ ऊर्जा, शिक्षा, हेल्थकेयर, लाइफसाइंसेस और बायोटेक्नोलॉजी जैसे नए क्षेत्र और मौजूदा कृषि, औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों के परिवर्तन अभूतपूर्व अवसर प्रदान करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘आप में से कई लोगों ने नए व्यवसाय शुरू किए हैं. इसलिए, मैं आपके साथ एक व्यक्तिगत लर्निंग साझा करना चाहूंगा. स्टार्ट-अप उद्यमियों को सीमित संसाधनों के साथ लेकिन असीमित दृढ़ संकल्प के साथ काम करने के लिए तैयार होना चाहिए. मेरा संदेश विफलता से नहीं डिगा है क्योंकि कई असफलताओं के बाद ही सफलता मिलती है.’
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि एक उद्यमी के रूप में आपके पास सफल होने का साहस और दृढ़ संकल्प होगा. इसलिए, मुझे पूरा विश्वास है कि आप भारत के लिए मेरी पीढ़ी के उद्यमियों के लिए अब तक की बड़ी सफल कहानियों की स्क्रिप्टिंग करने जा रहे हैं. आपके सपनों को आगे बढ़ाने के लिए आपको शुभकामनाएं.’