Close

ऑलटाइम हाई पर शेयर मार्केट, सेंसेक्स 46000 के करीब

नई दिल्ली : शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. 9 दिसंबर बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है. बुधवार को सेंसेक्स जहां 250 से ज्यादा अंको की तेजी के साथ खुला तो वहीं निफ्टी भी 60 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला. इसके साथ ही शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में ही अपना ऑल टाइम हाई बना दिया है. वहीं अब सेंसेक्स 46000 के करीब पहुंच चुका है.

बुधवार को शेयर मार्केट ने एक बार फिर नया हाई बनाया है. आज सेंसेक्स नया हाई बनाते हुए करीब 283 अंकों की तेजी के साथ 45891.04 पर खुला तो वहीं निफ्टी करीब 65 अंकों के उछाल के साथ 13458.10 अंक पर खुला है. इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई भी बना लिया है. बुधवार को शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर कारोबार करते हुए शेयर बाजार में सेंसेक्स 45965.03 अंकों का हाई बना चुका है. वहीं निफ्टी 13494.50 अंकों का हाई बना चुकी है.

बुधवार को शुरुआती कारोबार में टॉप गेनर्स में यूपीएल, सन फार्मा, आईटीसी और टीसीएस बने हुए हैं. वहीं टॉप लूजर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ, आइशर मोटर्स और श्री सीमेंट कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा बैंक, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी के शेयरों में भी आज उछाल देखने को मिल रहा है.

वहीं आज हर सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा येस बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. येस बैंक का शेयर शुरुआती कारोबार में ही 10 फीसदी तक का उछाल लगा चुका है. वहीं ऐसा खबरें हैं कि येस बैंक के शेयर को लार्ज कैप की कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है. जिसके कारण शेयर में तेजी देखने को मिल रही है.

scroll to top