रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की खतरनाक रफ्तार जारी है। हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश में बढ़ रही है। कल मिले 2100 मरीजों की तुलना आज प्रदेश में 2419 नये केस सामने आये हैं। हालांकि कल हुई 28 मौत की तुलना में आज मौत की संख्या कम है। प्रदेश में आज 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं 594 मरीज आज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3.32 लाख से ज्यादा हो गयी है।
दुर्ग में मरीजों की संख्या हर दिन रिकार्ड तोड़ रहा है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 913 नये केस आये हैं, वहीं रायपुर 550 नये मरीज आज मिले हैं। राजनांदगांव में 163, जबकि बिलासपुर में 114 नये मरीज आज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो बालोद में 60, धमतरी में 41, महासमुंद में 45, बलौदाबाजार में 24, रायगढ़ में 26, कोरबा में 53, सरगुजा में 64, सूरजपुर में 33, कोरिया में 44, जशपुर में 38, बस्तर में 25 मरीज मिले हैं।
दुर्ग में आज सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं रायपुर में 3, राजनांदगांव में 2 मौत हुई है, जबकि बेमेतरा, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा और सूरजपुर में 1-1 लोगौं की मौत हुई है।