रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आंकड़ें बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना एक के बाद एक मरीज को निगलता जा रहा है. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. कलेक्टर एस भारतीदासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आदेश जारी कर दिया है.
राजधानी में सभी दुकानों के खुलने बंद होने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. उसके अलावा पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर को इस आदेश से मुक्त रखा गया है. सभी दुकानदारों को ये आदेश दिया गया है कि दुकानों के आगे पोस्टर लगाकर खुलने और बंद होने के समय को प्रदर्शित करना है.