Close

OTT पर क्रिएटीविटी के नाम पर अशिष्टता बर्दाश्त नहीं की जा सकती: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

नेशनल न्यूज़। क्रिएटिविटी के नाम पर कुछ भी परोसा नहीं जा सकता। OTT को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बार फिर से साफ-साफ शब्दों में ये निर्देश दिए हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्रिएटीविटी के नाम पर अशिष्टता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट बढ़ने की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें इस तरह का कंटेंट OTT पर परोसना होगा जिसे लोग देख सकें।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अमेजन के बीच करार हुआ है। इस इवेंट के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं, इसलिए ये बातें बोलना यहां जरूरी हो गया था। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने इस कहा कि फिल्म, टेलीविजन और OTT प्लेटफॉर्म भारत की तरक़्क़ी को गति दे रहे हैं। भारतीय फिल्म उद्योग को आगे बढ़ाने में OTT प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

 

scroll to top