Close

ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार में गिरावट के साथ हुई कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 60,000 के नीचे फिसला

 भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय बाजारों में लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी के साथ 59,815 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114 अंकों की तेजी के साथ 17,842 अंकों पर कारोबार की शुरुआत हुई है. बैंक निफ्टी भी 1.15 फीसदी गिरकर 37,694 अँकों पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी का कैसा है हाल 

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 13 शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान के साथ ट्रेड हो रहा है और 37 शेयर ऐसे हैं जहां गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग देखी जा रही है. जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 5 शेयर हरे निशान में तो 25 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है.

सेक्टोरियल इंडेक्स

आज सेक्टरवार बाजार में तेजी वाले सेक्टर देखें तो एनर्जी मेटल्स को छोड़ सभी सेक्टर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. हालांकि स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में भी तेजी है. बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा जैसे सेक्टर्स में गिरावट देखी जा रही है.

चढ़ने वाले शेयर 

आज के ट्रेड में चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो टाटा स्टील 1.73 फीसदी, एनटीपीसी 0.84 फीसदी, लार्सन 0.63 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.54 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.29 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.28 फीसदी, पावर ग्रिड 0.19 फीसदी  एसबीआई 0.07 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.

आज के टॉप लूजर्स

एचडीएफसी बैंक 1.29 फीसदी, एचडीएफसी 1.11 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.91 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.75 फीसदी, विप्रो 0.64 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.61 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

 

 

ये भी पढ़ें- मई के दूसरे हफ्ते तक सरकार लॉन्च कर सकती है एलआईसी का आईपीओ, जानें डिटेल्स

One Comment
scroll to top