शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है और सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहा है. ग्लोबल बाजारों से भारतीय शेयर बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.
क्या है आज निफ्टी का हाल
निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और इसके अलावा बाकी 13 शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर निफ्टी 17,661 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
बाजार के टॉप लूजर्स/टॉप गेनर्स
आज शेयर बाजार की अच्छी तेजी में कोल इंडिया 2.4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और यूपीएल में 1.7 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. टाटा कंसोर्शियम में 1.38 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और हिंडाल्को 1.10 फीसदी ऊपर है. जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.08 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
जानें आज किन स्तरों पर खुला है बाजार
आज बीएसई का सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 59,256 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 17698 पर खुलने में कामयाब रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार
प्री-ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 222 अंकों की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा था और निफ्टी 60 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें – क्या आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम या मिली राहत, जानें आपके शहर में फ्यूल के लेटेस्ट रेट्स
One Comment
Comments are closed.