Close

summer skin care tips :गर्मी में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए बनाएं होम मेड फेस मास्क

गर्मी के मौसम में डेली स्किन केयर के अलावा कई बार स्किन को हाइड्रेट करने के लिए हमें घर में मौजूद नेचुरल चीजों का भी इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मियों में अक्सर स्किन डल हो जाती है। इसका एकमात्र कारण धूप के कारण टैनिंग हो सकती हैं।इसमें हम आपको बताने वाले हैं फेस पैक जो आपकी त्वचा को गर्मियों के मौसम में हाइड्रेटेड बनाने में मदद करेगा। साथ ही बताएंगे फेस पैक में मौजूद चीजों के फायदे।

आवश्यक सामग्री
खीरा
शहद

खीरे के फायदे

0 खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
0 इसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करने के काम आते हैं।
0 साथ ही इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।

शहद के फायदे

0 शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व स्किन को हाइड्रेटेड बनाने में मदद करती है।
0 बता दें कि एक स्टडी के मुताबिक स्किन को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है,  जिससे आपके चेहरे के पोर्स क्लीन होते हैं।
0 साथ ही शहद आपकी स्किन में इलास्टिसिटी बरकरार रखने में मदद करता है।

कैसे करें इस्तेमाल ?

0 फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में करीब 1 खीरे को अच्छी तरह से पीसकर डालें।
0 इसमें 1 से 2 चम्मच शहद की मिलाएं।
0 इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं।
0 इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
0 इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
0 ध्यान रहें कि आप इस फेस पैक को आंखों से दूर रखें।
0 चेहरे को साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।

scroll to top