Close

आदिवासी समाज ने मनाई अम्बेडकर जयंती – डाॅ लक्ष्मी ध्रुव

रायपुर /नगरी। सर्व आदिवासी समाज ने बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई, अंबेडकर जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया था उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ लक्ष्मी धु्रव विधायक सिहावा ने कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा को सबसे जरूरी बताया, शिक्षा के जरिये अपने आप को उपर उठाने और उन्होने शिक्षा के जरिये ही आधुनिक भारत के महान नेता बनने की सीख दी। हमें भी अपने बच्चों को उच्च शिक्षित करना जरूरी है जिससे वह अपनों के साथ -साथ समाज व देश के लिए कुछ कर सके। जिससे अपने परिवार के साथ समाज व क्षेत्र का नाम होगा बाबा भीमराव अंबेडकर जी भारतीय संविधान के निर्माता है बाबा साहेब की कहानी काफी लंबी है और पढ़ा लिखा हिन्दुस्तानी जानता है या उसने ये कहानी सुन रखी है कि किस तरह बाबा साहब का शुरूआती जीवन घोर नरकीय स्थितियों से गुजरा फिर वह कैसे वह अपनी लगन और मेहनत की बदौलत अपने पैरों में सर्वाधिक शिक्षित लोगों में से एक बने और कैसे-कैसे उनका सामाजिक व राजनितिक प्रभाव स्थापित हुआ।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम, उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तह. नगरी, एल.एल.धु्रव पीसीसी सदस्य, मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य, भूषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, विंदा नेताम उपाध्यक्ष महिला प्रभाग, बुधन्तीन बाई धु्रव अध्यक्ष महिला प्रभाग, प्रेमलता नागवंशी पूर्व जिला पंचायत सभापति, अमीर खान अध्यक्ष मुश्लिम समाज, जियाउद्दीन रिजवी पार्षद नगर पंचायत नगरी, हेमन्त तुमरेटी, हृदय लाल नाग उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, नेमीचंद देव अध्यक्ष कर्मचारी प्रभाग, स्कंध धु्रव उपाध्यक्ष अजजा शास.सेवक संघ जिला धमतरी, रनजीत सोम अध्यक्ष हल्बा बालोद समाज नगरी, सुरेश धु्रव अध्यक्ष अजजा सेवक संघ नगरी, उपस्थित थे।

scroll to top