Close

कांग्रेसियों ने याद किया बाबा साहेब अम्बेडकर को – डाॅ लक्ष्मी ध्रुव

रायपुर /धमतरी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई उक्त अवसर पर पूर्व विधायक अम्बिका मरकाम ने कहा कि डाॅ भीमराव अंबेडकर एक प्रसिद्ध राजनीतिक नेता दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायवादी, बहुभाषाविद, धर्मदर्शन के विद्धान थे। जिन्होने भारत में छुआदुत और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। डाॅ लक्ष्मी धु्रव विधायक उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण ने अपने उद्बोधन में कहा कि 14 अप्रेल का दिन देश भर में अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहेब दलितों और पिछड़े वर्गों के मसीहा थे।

ये लोग उसे बाबा साहेब कहकर पुकारते थे बाबा साहेब अंबेडकर का परिवार महार जाति से संबंध रखता था। जिसे उन दिनों समाज में अछूत माना जाता था दलित परिवार से होने के चलते उन्हे समाज में काफी असमानता और जातीय भेदभाव झेलना पड़ा। उन्होने बाम्बे युनिवर्सिटी से इकोनाॅमिक्स व पाॅलिटिकल साइंस से डिग्री ली थी, एम.ए. करने के लिए वे अमेरिका गए तब उनकी उम्र महज 22 वर्ष थी दलित होने के चलते अंबेडकर को पढ़ाई में काफी दिक्कते आई। बाबा साहेब ने 1936 में लेबर पार्टी का गठन किया अंबेडकर ने दलितो पर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए बहिष्कृत भारत, मूक नायक, जनता के पाणिक और सप्ताहिक पत्र निकाले।

बाबा साहेब ने शिक्षा को सबसे जरूरी बताया शिक्षा के जरिये आपने आप को उपर उठाने और उन्होने शिक्षा के जरिये ही आधुनिक भारत के महान नेता बनने की सीख दी। उन्होने बताया कि जातिवाद और भेदभाव से ग्रस्त समाज में शिक्षित होना कितना महत्वूपर्ण है। उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अम्बिका मरकाम पूर्व विधायक सिहावा, भूषण साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, मीना बंजारे सभापति जिला पंचायत, भानेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, एल.एल. धु्रव पी.सी.सी. सदस्य, दुर्गेश नंदनी साहू जनपद सदस्य, राजेन्द्र सोनी मंडी सदस्य, सविता सोन प्रवक्ता जिला महिला कांग्रेस, आसिफ खान महामंत्री, पेमन स्वर्णबेर एल्डरमेन, तामेश्वरी साहू, सोनू चैहान अध्यक्ष युवा कांग्रेेस सिहावा विधानसभा, प्रमोद कुंजाम उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला धमतरी, भरत लहरे, सुनिल निर्मलकर, जितेन्द्र धु्रव पार्षद, सुमित तिवारी महामंत्री, नदीम अली प्रदेश सचिव युवा कांग्रेेस, महेन्द्र पाण्डेय, कुंजबिहारी देव एवं समस्त काग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

scroll to top