Close

दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को वापस आना पड़ा दिल्ली,मिली कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी

नेशनल न्यूज़।स्पाइसजेट के एक विमान जो कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी उसे वापस दिल्ली आना पड़ा। कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण मंगलवार को IGI एयरपोर्ट पर वापस उतारना पड़ा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ”दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के विमान B737, जिसकी उड़ान संख्या SG-8373 थी, उसे कॉकपिट में एएफटी कार्गो फायर लाइट जलने के कारण वापस दिल्ली में उतारना पड़ा।”

स्पाइसजेट ने कहा कि बाद में कैप्टन द्वारा की गई कार्रवाई से बत्ती बुझ गई और सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया। बयान में कहा गया, ”बाद में एएफटी कार्गो के खुलने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला और प्रारंभिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया।” विमान में 140 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया।

 

scroll to top