Close

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की नई कारोबारी प्रीमियम आय में इजाफा, 13 फीसदी बढ़कर 3.14 लाख करोड़ रुपये हुई

जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय वित्त वर्ष 2021-22 में करीब 13 फीसदी बढ़कर 3,14,263 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सोमवार को ये आंकड़े जारी किए. आंकड़ों के मुताबिक, 24 जीवन बीमा कंपनियों ने वित्त वर्ष 2020-21 में नए कारोबार से कुल 2,78,277.98 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय हासिल की थी.na

एलआईसी ने कमाई सबसे ज्यादा प्रीमियम राशि

आंकड़ों के मुताबिक, जल्द ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने जा रही सार्वजनिक बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने समाप्त वित्त वर्ष में नए कारोबार से सर्वाधिक 1,98,759.85 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया. यह एक साल पहले के 1,84,174.57 करोड़ रुपये की तुलना में करीब आठ फीसदी अधिक है.

एलआईसी के अलावा बाकी 23 निजी कंपनियां भी रहीं फायदे में

एलआईसी को छोड़कर बाकी 23 जीवन बीमा कंपनियां निजी क्षेत्र की हैं. इनकी नए कारोबार से कुल प्रीमियम आय 1,15,503.15 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2020-21 की 94,103.42 करोड़ रुपये की प्रीमियम आय से करीब 23 फीसदी अधिक है.

जानिए कारोबारी हिस्सा 

अगर जीवन बीमा कारोबार में हिस्सेदारी के नजरिये से देखें तो एलआईसी का इस बाजार के 63.25 फीसदी हिस्से पर कब्जा है जबकि बाकी 36.75 फीसदी हिस्सा 23 निजी कंपनियों के पास है.

कोरोनाकाल में लोगों ने अधिक कराया जीवन बीमा 

कोरोनाकाल में लोगों ने जीवन बीमा की आवश्यकता को महसूस करते हुए लाइफ इंश्योरेंस कराए जिसका नतीजा इनकी कंपनियों की प्रीमियम आय बढ़ने के रूप में सामने आया है. वित्त वर्ष 2020-21 ही वो समय था जब कोरोना के चलते देश में मौतों की संख्या बढ़ी.

 

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनैंसिंग में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल का है सबसे बड़ा जोखिम

One Comment
scroll to top