Close

भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू हैं जीवित, बचाव दल को गंभीर हालत में मिले, मौत की उड़ी थी अफवाह

काठमांडू। भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत से एक गहरी हिम दरार में गिरने के बाद सोमवार से लापता थे, वे बचावकर्ताओं को गंभीर हालत में जिंदा मिले हैं। इससे पहले मीडिया में उनके मृत होने की खबरें व अफवाहें फैली थी। पर्वतारोही के भाई ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राजस्थान के किशनगढ़ निवासी मालू (34) सोमवार को कैंप-3 से उतरते वक्त करीब 6,000 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद लापता हो गए थे।

अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची पर्वत चोटी है। मालू के भाई सुधीर ने कहा, “वह जीवित पाए गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।” उन्होंने कहा, “हमें अब उनके उपचार पर ध्यान केंद्रित करना होगा।” मालू, संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने और जागरूकता फैलाने के लिए सातों महाद्वीपों के 8,000 मीटर की ऊंचाई वाली सभी 14 पर्वत चोटियों को फतह करने के अभियान पर थे।

 

scroll to top