Close

शेयर बाजार में तेजी पर शुरुआत, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़कर 57500 के करीब

घरेलू शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और अच्छे ग्लोबल संकेतों के साथ लार्जकैप शेयरों में उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला है. कल लगातार 5 कारोबारी सेशन की गिरावट के बाद हरे निशान में बंद मिला था और आज भी बाजार तेजी के साथ ही खुला है.

कैसे खुला बाजार

आज के कारोबार में शेयर बाजार अच्छी उछाल के साथ खुला है. सेंसेक्स में 400 अंक की बढ़त के साथ 57,458 के स्तर पर कारोबार खुला है. निफ्टी करीब 100 अंक ऊपर 17,200 के ऊपर खुला है.

निफ्टी का कैसा है हाल

वीकली एक्सपायरी के दिन आज निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 11 शेयर गिरावट के लाल निशान में बने हुए हैं. बैंक निफ्टी में भी आज उछाल देखी जा रही है और 221 पॉइंट की उछाल के बाद ये 36,536 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

जानें आज के चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर

आज के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया करीब 4 फीसदी ऊपर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.91 फीसदी की बढ़त पर है. एशियन पेंट्स 1.88 फीसदी और टीसीएस 1.55 फीसदी उछले हैं. सन फार्मा 1.4 फीसदी ऊपर है.

आज के गिरने वाले शेयरों में नेस्ले करीब 1 फीसदी टूटा है और बजाज ऑटो 0.60 फीसदी नीचे है. टाटा स्टील में 0.59 फीसदी और ओएनजीसी में 0.49 फीसदी की गिरावट है. टेक महिंद्रा 0.42 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन में बाजार

आज प्री-ओपन में शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 421.10 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 57,458 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 97.50 अंक यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 17,234 पर ट्रेड कर रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- सेबी ने आईपीओ से जुड़े नियमों में किया बदलाव, अब निवेशकों को UPI और SMS के जरिए मिलेंगी ये सुविधाएं

scroll to top