Close

एफडी से ज्यादा रिटर्न और कम रिस्क वाले इन फ्लैक्सी कैप फंड के नाम जानें, दिलाएंगे धमाकेदार मुनाफा

एफडी से ज्यादा रिटर्न चाहिए और शेयर बाजार की अधिक जानकारी नहीं है तो भी आपके पास ऐसा विकल्प है जिसके जरिए आप अपनी ये इच्छा पूरी कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश के जरिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में एक फ्लैक्सी कैप फंड का ऑप्शन आपको मिलता है जिसके जरिए कम रिस्क पर भी अधिकतम रिटर्न ले सकते हैं.

क्या हैं फ्लैक्सी कैप फंड

फ्लैक्सी कैप फंड एक इक्विटी म्यूचुअल फंड है जिसमें इंवेस्टमेंट के लिए लचीलेपन वाली स्ट्रेटेजी अपनाई जाती है. इस फंड में फंड मैनेजर अपने हिसाब से स्माॉलकैप, मिडकैप या लार्जकैप में निवेश कर सकते हैं.

लंबी अवधि में देते हैं शानदार रिटर्न

जहां एफडी में आपको 7-8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न कहीं नहीं मिल रहा है वहीं ये फंड ऐसे हैं जहां आपको 30 फीसदी तक के भी सालाना रिटर्न मिले हैं और इन फंड्स में कोरोनाकाल में भी शानदार रिटर्न मिला है.

SIP के जरिए लंबी अवधि के लिए लगाएं पैसा

एक साथ पैसा लगाने की बजाए एसआईपी (सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) के जरिए कम से कम 5 साल के लिए निवेश करने पर आपको मैक्सिमम फायदा मिल सकता है.

जानें टैक्स की देनदारी

अगर आप 12 महीने से कम टाइम में म्यूचुअल फंड को भुनाते हैं तो इस पर हुई कमाई पर 15 फीसदी की दर से शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस के तौर पर टैक्स लगेगा. 12 महीने से ज्यादा के निवेश पर आपको म्यूचुअल फंड पर हुई कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स के हिसाब से 10 फीसदी टैक्स देना होगा.

बीते 1 साल में शानदार रिटर्न देने वाले इन फ्लैक्सी फंड के नाम जानें

  1. HDFC फ्लैक्सी कैप फंड में बीते एक साल में 64 फीसदी का अच्छा रिटर्न मिला है.
  2. CANARA रेोबैको फ्लैक्सी फंड में बीते एक साल में 48 फीसदी तक का बढ़िया रिटर्न मिला है.
  3. SBI फोकस्ड फ्लैक्सी कैप फंड में बीते एक साल में 32 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला है.
  4. पराग पारिख फ्लैक्सी कैप फंड में बीते एक साल में 87 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है.
  5. BOI AXA फ्लैक्सी कैप फंड में बीते एक साल में 65 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न मिला है.

 

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज से दो दिन के मुंबई दौरे पर, जानें क्या होगा खास और किनसे करेंगी मुलाकात

One Comment
scroll to top