देश में कोरोना एक बार फिर डरावनी रफ्तार के साथ फैल रही है. पिछली बार की तुलना में कोरोना का संक्रमण करीब तीन गुणा अधिक रफ्तार के साथ बढ़ रहा है. इसकी वजह से देश के अधिकतर कोविड-19 अस्पतालों में मरीजों के बेड फुल हो चुके हैं और स्थिति काफी भयावह हो चुकी है.
कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर अस्थाई रोक लगा दी गई है. अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने कहा कि वे पूरे मामले पर बेहद करीबी नजर बनाए हुए हैं और स्थिति सुधरने पर दोबारा खोल दिया जाएगा.
देश में एक दिन में सामने आए 3 लाख 14 हजार 835 नए मामलों में से 75 फीसदी मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत 10 राज्यों में आए हैं. इन 10 राज्यों की लिस्ट में कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और राजस्थान भी शामिल हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 67,468 मामले सामने आए जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 33,106 जबकि दिल्ली में 24,638 नये मामले सामने आए. देश में 22,91,428 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत हैं.
पिछले 24 घंटों में कुल मरीजों की संख्या 1,33,890 बढ़ी है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में कुल 59.99 फीसदी संक्रमित लोग हैं. वहीं एक दिन में 1,78,841 लोगों के स्वस्थ होने के बाद देश में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,34,54,880 हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय मृत्यु दर घट रही है और वर्तमान में 1.16 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कुल 2,104 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 81.08 प्रतिशत मौत के मामले 10 राज्यों से आए हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 568 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में 249 लोगों की मौत हुई है. टीकाकरण के लिहाज से, देश में कुल 13.23 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं.
One Comment
Comments are closed.