Close

आबकारी नीति मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की पत्नी की बिगड़ी तबियत, अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट

नेशनल न्यूज़। आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इन दिनों जेल में हैं , वहीं उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट करया गया। वहीं डाॅक्टरों की टीम उनके स्वास्थ की जांच कर रही है।

एक सूत्र ने कहा, “सीमा सिसोदिया एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, मल्टीपल स्केलेरोसिस रोग से पीड़ित हैं। उनकी हालत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।” सूत्रों ने कहा कि उन्हें इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबकारी नीति मामले में फरवरी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान ने सिसोदिया के आवास पर उनकी पत्नी से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।

केजरीवाल ने कहा था कि सीमा सिसोदिया “एक बहुत ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं”। उन्होंने कहा था, “यह मल्टीपल स्केलेरोसिस है, जिसमें दिमाग धीरे-धीरे शरीर पर नियंत्रण खो देता है। वह घर पर अकेली हैं। मनीष उनकी देखभाल करते थे।” केजरीवाल ने कहा था कि सिसोदिया का बेटा पढ़ाई के लिए विदेश में है।

 

scroll to top