Close

काशी में होली आज रंगभरी एकादशी से होगी शुरू, महादेव 50 सालों से पहन रहे मुस्लिम परिवार के हाथों बनी पगड़ी

वाराणसी। भोलेनाथ की नगरी काशी में होली का पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है। काशी में होली का पर्व रंगभरी एकादशी से प्रारंभ हो जाता है। यानि आज से काशी में होली शुरू हो जाएगी। यहां महादेव के मस्तक पर सजने वाली अकबरी पगड़ी को काशी का एक मुस्लिम परिवार तैयार करता है। शहर के लल्लापुरा इलाके के ग्यासुद्दीन और उनका पूरा परिवार सच्ची श्रद्धा के साथ महादेव की पगड़ी बनाने में जुटा हुआ है। ग्यासुद्दीन ने बताया, ‘‘50 वर्षों से उनका परिवार महादेव के मस्तक पर सजने वाली अकबरी पगड़ी बना रहा है। इस साल भी हम महादेव के लिए पूरी श्रद्धा के साथ अकबरी पगड़ी बना रहे हैं जो लगभग तैयार है।’’

इस पगड़ी में रेशमी सिल्क के कपड़े, जरी, नगीने, दस्ती, मोती और पंख के साथ ही साथ सजावट के अन्य बारीक सामानों को लगाया गया है। इस वर्ष महादेव की पगड़ी को लाल रंग के कपड़े पर बनाया गया है। ग्यासुद्दीन ने बताया, ‘‘जिस तरह हम वजू करके नमाज अता करते हैं। वैसे ही पूरी साफ -सफाई का ध्यान रखते हुए महादेव की पगड़ी तैयार करते हैं। इसको बनाने के लिए पिछले 50 सालों में हमने कभी कोई पैसा नहीं लिया।’’

 

scroll to top