Close

क्या डायबिटीज स्किन समस्या की वजह बन सकती है? आपको जानने की इसलिए है जरूरत

डायबिटीज कुछ चुनिंदा की बीमारी नहीं रही है, बल्कि ये जीवनशैली की मुख्य धारा की बीमारी बन गई है जिससे लाखों महिलाएं, पुरुष और बच्चे दुनिया भर में प्रभावित हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ब्लड में अनियंत्रित शुगर लेवल न सिर्फ बुरी तरह शरीर के कई अंगों को प्रभावित करता है, बल्कि स्किन को भी?

दुनिया भर में 75 फीसद से ज्यादा लोग टाइप 2 डायबिटीज संबंधित स्किन समस्या से पीड़ित होते हैं. डायबिटीज नई स्किन समस्या की वजह बन सकती है और पुरानी बीमारी को बदतर करती है. स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिंकी कपूर के मुताबिक, “प्री डायबिटीज या डायबिटीज की स्थिति वाले ज्यादातर लोग कुछ स्किन मुद्दों को होते देखते हैं या उनके जीवन के किसी समय स्किन की खराबी होती है. कुछ मामलों में आपको स्किन पर दिखाई देनेवाली तब्दीली डायबिटीज की शुरुआत का संकेत हो सकता है या अगर आपको पहले ही डायबिटीज है, तो इसका मतलब है कि आपके डोज को व्यस्थित किए जाने की जरूरत है.”

समस्या की कैसे दखभाल करें
स्किन को साफ और सूखा रखें विशेषकर समस्या वाली जगहों में
अपने शरीर को किसी भी समस्या के लिए नियमित चेक करें
अत्यधिक गर्म शॉवर के इस्तेमाल करने से परहेज करें
जख्म का फौरन इलाज करें, लिप बाम का इस्तेमाल करें
खूब पानी पीएं, जख्म और घाव का फौरन इलाज करें
जामुन, एलोवेरा, टमामटर आंवला, दही, दालचीनी खाएं

देसी इलाज
आधा चम्मच हल्दी के साथ दो चम्मच शहद से बने स्किन पैक का इस्तेमाल करें
होंठ और उसके आसपास घी लगाएं, गर्म स्नान में एक चौथाई बेकिंग सोडा डालें
डायबिटीज के साथ सही स्किन प्रबंधन को जानने के लिए अपने विशेषज्ञ से मिलें
लंबे समय तक स्किन समस्या की लापरवाही से इलाज करना मुश्किल हो जाता है

स्किन रोग विशेषज्ञ से कब मिलें- डायबिटीज बहुत सारी अन्य स्किन की समस्याओं की वजह बन सकती है. ज्यादातर स्किन की समस्या नुकसान पहुंचानेवाली नहीं होती हैं, लेकिन एक मामूली समस्या भी उन लोगों में गंभीर हो सकती है जिनको डायबिटीज है. डायबिटीज के कारण होनेवाली स्किन की समस्या को एक विशेषज्ञ ही पहचान सकता है और उसका प्रबंध करने में मदद कर सकता है.

 

ये भी पढ़ें –  गोल्ड ईटीएफ में निवेश चार गुना बढ़ा, क्या आपको भी लगाना चाहिए पैसा?

One Comment
scroll to top