Close

उद्योगों को ऑक्सीजन सप्लाई बंद, रायपुर के 40 प्लांट बंद, पलायन संभव

रायपुर. कोरोना बीमारी में सबसे उपयोगी ऑक्सीजन की सप्लाई केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य ने भी उद्योगों में ऑक्सीजन सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी है. यही कारण है कि राजधानी के उरला के करीब 40 प्लांट बंद होने की कगार पर है.

उरला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि इसका असर ये हो रहा है कि अब छत्तीसगढ़ से पलायन शुरू होने लगा है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में हम भी चाहते है कि अस्पतालों को अधिक से अधिक ऑक्सीजन सप्लाई की जाएं और बिना ऑक्सीजन के किसी भी मरीज की मौत नहीं होनी चाहिए.

लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि पिछले कोरोना काल में 80 :20 का रेशियो था. यानी 80 प्रतिशत अस्पताल और 20 प्रतिशत उद्योगों को ऑक्सीजन सप्लाई होता था. जिससे दोनो काम चलते थे. लेकिन नेश्नल डिजास्टर एक्ट लगने के बाद अब उद्योगों की हालत खराब हो गई है.

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ये मांग की थी कि अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई होने के बाद जो बचे उसमें से कुछ हिस्सा उद्योगों को भी दिया जाए. जिससे प्रदेश से पलायन न हो. ये मांग मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से पिछले दिनों हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में रखी है.

लेकिन अब तक केंद्र की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. यही कारण है कि जिन प्लांटों में ऑक्सीजन प्लांट नहीं है उनकी हालत खराब है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि बैंकिंग काम भी प्रभावित हो गया है. चैक क्लियर नहीं हो रहे है, जिससे भी उद्योगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया में वायरल 40 उद्योगों के बंद होने की सूची पर उन्होंने मुहर तो नहीं लगाई लेकिन ये जरूर कहा कि बिना ऑक्सीजन उद्योगों में काम संभव नहीं है.

सोशल मीडिया में वायरल सूची

1: Sindh Ispat
2: Ganpati Ispat
3: Cg steel product
4: Banke Bihari steel
5: Hanukripa ispat
6.Avani Ferro Unit 2 one mill
7: Iswar ispat unit 1
8: Iswar ispat unit 6
9) Vinayak Ispat
10) shivam Structural
11) Surya ispat
12) Gravity ferrous unit 1
13) Gravity ferrous unit 2
14) shree ram steels
15) kisan steel rolling mill
16) Ac strips
17) Vandana rolling
18) Vandana ispat
19) shivali udyog
20) Mahendra sponge
21) Shree Ananta Re rollers
22) SS INDUSTRIS
23) AC Steel
24)Shree Hanuman Loha Ltd
25)Goyal Energy (Unit-1)
26)adarsh ispat
27)shree shyam rolling mill
28) Trimurty re rollers
29) Rs steel
30)Jai Ambey
31) Balajee loha
32) Ashok ispat udyog
33) Radhe hurkat ispat
34) MK rolling mill
35) Nandan steel (2 mill)
36) prime ispat (3 mills )
37) Shri Sai rolled
38 ) Venkatesh ispat
39) Venkatesh strips
40) Mahamaya steel (2 mill )

 

ये भी पढ़ें –  लीग से हटने के बाद एडम जांपा का बड़ा बयान, कहा- आईपीएल के बायो बबल में क्रिकेट खेलना सबसे असुरक्षित

One Comment
scroll to top